रसूखदार बीजेपी नेता का नाम सामने आया
STF ने चंद्रमा सिंह यादव को नामजद किया
एसटीएफ ने मामले में मोस्ट वांटेड बनाया
डॉ पटेल से पूछताछ में चंद्रमा का नाम आया सामने
BJP किसान मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य रहा,प्रदेश की कार्यसमिति का सदस्य रहा चन्द्रमा
BJP की महानगर इकाई में उपाध्यक्ष भी रहा
धूमनगंज में एक स्कूल का प्रबंधक है चंद्रमा
इसी के कॉलेज से पेपर लीक होने की आशंका
पंचम लाल उच्चतर माध्यमिक स्कूल संचालक
8 जनवरी को TET पेपर लीक केस में जेल गया
तब चंद्रमा के गिरोह के पास से 180 मोबाइल सहित 220 सिम मिले थे
पिछले हफ्ते जमानत पर जेल से छूटा चंद्रमा।
भर्ती धांधली में नाम उछला तबसे फरार हुआ।
चंद्रमा के फोन नंबर्स सर्विलांस पर लगाए गए।
बड़ी से बड़ी परीक्षा का सेंटर बना इसका स्कूल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें