गोरखपुर : कैंपियरगंज इलाके के कोनी के पास बीती रात 10.30 बजे बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच युवक दो अलग-अलग बाइक से बरात में जा रहे थे और बोलेरो उसी बरात से लौट रही थी।
जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज के विशुनपुर गांव के टोला गायघाट के बालकेश व रामधनी के रिश्तेदारों की नौतनवा से मल्लहपुरवा व संझाई से बेलौहा बरात आई थी। बालकेश व रामधनी अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से पहले मल्लहपुरवा बरात में गए।
वहां से लौटकर दो बाइक से पांच लोग बेलौहा बरात में जा रहे थे। रात करीब 10.30 बजे विशुनपुर गांव से बरात लेकर गई बोलेरो बरातियों को लेकर लौट रही थी। खड़खड़िया मार्ग पर कोनी गांव के पास हादसा हो गया, जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची करमैनी घाट चौकी पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां गायघाट निवासी स्वामीनाथ के पुत्र 21 वर्षीय बालकेश सहानी की मौत हो गई। दूसरे घायल गायघाट के ही मातादीन के पुत्र 22 वर्षीय रामधनी को मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें