बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर सहित पांच साल की मासूम संक्रमित


         गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर सहित पांच साल की मासूम और भाई-बहन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पांच साल की मासूम सहजनवां के नेवास गांव की रहने वाली है। मासूम के माता-पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि मासूम की बड़ी बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
वहीं, संक्रमित भाई-बहन चरगांवा के एकला नंबर दो के रहने वाले हैं। इनके पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरी ओर डॉक्टर के पॉजिटिव आने के बाद बीआरडी में हड़कंप मच गया है। 
जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर एनेसथिसिया विभाग में कार्यरत है। शुक्रवार को लक्षण दिखने पर कॉलेज प्रशासन ने नमूना जांच के लिए लिया। इस बीच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद से ही बीआरडी में हड़कंप मच गया है।
उसके संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने भी ले लिए गए हैं। वहीं, नेवास गांव की रहने वाली मासूम के माता-पिता की रिपोर्ट दो जून को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों का नमूना जांच के लिए भेजा था। शनिवार परिजनों में पांच साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि बड़ी बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
इसके अलावा चरगांवा के एकला नंबर दो के रहने वाले बहन-भाई (उम्र 17-15) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। इनके पिता की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। इसी आधार पर इनका नमूना स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पांच साल की मासूम सहित बहन और भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
पांच साल की मासूम को बीआरडी और बहन भाई को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। एकला नंबर दो को हॉट-स्पॉट घोषित करते हुए गांव को सील कराया जाएगा। इसके अलावा इनके संपर्क में आने वालों के नमूने लिए जाएंगे। गांव को सैनिटाइज कराने के निर्देश दे दिए गए है


टिप्पणियाँ