भालोटिया मार्केट में 32 दुकानें हुई सील, यहां चार लोग मिले थे कोरोना पॉजिटिव


         गोरखपुर : भालोटिया मार्केट के दवा व्यापारी, उनका बेटा और दो कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पशुपति कांपलेक्स की फर्स्ट फ्लोर की 32 दुकानें सील हो गई है। इसके बाद से पूरे भालोटिया मार्केट में हड़कंप मच गया है। अन्य व्यापारी अब इस तनाव में हैं कि कोरोना संक्रमित व्यापारी और उनका बेटा इस बीच में किन-किन लोगों से मुलाकात किया है।
      स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारी के अगल-बगल के दुकानदारों और उनके कर्मियों का नमूना लेने का भी फैसला किया है। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि व्यापारी, उनके बेटे और कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। उनके परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
 दस दिन पहले डीएम के विजयेंद्र पांडियन भालोटिया मार्केट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस बीच व्यापारी के दुकान पर जबरदस्त भीड़ थी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा था। इस पर डीएम ने तत्काल दुकान को सील करने का निर्देश दिया था।
डीएम के निर्देश पर दुकान को सील कर दिया गया था। इस बीच दवा विक्रेता समिति ने काफी मान-मनौव्वल करते हुए यह वादा किया था कि अब से दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी भालोटिया मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।


टिप्पणियाँ