भारी भरकम पैकेज छोड़ सगे भाई-बहन बने सेना में अफसर


            गोरखपुर : तमकुहीराज के कोइंदी बुजुर्ग गांव के रहने वाले भाई बहन ने सेना में अधिकारी बनकर माटी की खुशबू को बिखेरा है। दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद सेना में जुड़ने की तैयार की और सपने को पूरा किया।
भाई लेफ्टिनेंट सत्यार्थ और बहन कैप्टन शिप्रा की उपलब्धि से पूरे इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल है। शनिवार को आईएमए देहरादुन से सत्यार्थ प्रकाश ने पासआउट किया है। जबकि उनकी बहन पहले ही ही सेना में कैप्टन के पद पर तैनात हैं।
फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता केशव बिहारी राय के बड़े पुत्र आकाशवाणी में असिस्टेंट डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) संजय कुमार राय के बेटे सत्यार्थ प्रकाश आईएमए देहरादून से पासआउट होकर 333 युवा अफसरों के साथ भारतीय सेना में शामिल हुए।
बचपन से मेघावी रहे सत्यार्थ ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।
आईआईटी से पासआउट होने के दौरान कैम्पस सलेक्शन में भारी भरकम पैकेज पर उसे जॉब ऑफर हुआ। लेकिन सत्यार्थ का सपना बड़ी बहन की तरह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का था।
लिहाजा उसने अपना सपना पूरा करने के लिए सेना में जाने की ठानी और परीक्षा पास कर सेना में शामिल हो गया। सत्यार्थ की बड़ी बहन शिप्रा इस समय सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है और उसने भी एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की डिग्री लिया था उसके बाद परीक्षा देकर सेना में अफसर बनी थी।
इनकी उपलब्धि पर दादा केशव बिहारी राय, चाचा मनोज राय, गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुरेंद्र राय, जितेंद्र राय, हरेंद्र राय, कर्नल बीएन राय, अरविंद्र राय, धनंजय राय, दिग्विजय राय, शिखा राय, पूर्व राज्य मंत्री डॉ.पीके राय, विजय राय, गुड्डू राय, गोविंद मिश्र, सुनील मिश्र, चेयरमैन राजू राय, जाकिर हुसैन, प्रबंधक अनूप कुमार राय आदि ने बधाई दी है।


टिप्पणियाँ