चार टप्पेबाजों को कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार


                गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील  गुप्ता के आदेश व एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के दिशा निर्देश में कैंट थाना प्रभारी रवि कुमार राय ने चार  शातिर गुड्डीबाजो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इनके पास से 100 ग्राम गांजा तमंचा कारतूस चाकू बरामद किया गया है। उक्त बात की जानकारी क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला ने कैन्ट थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
श्री शुक्ला ने बताया कि रेलवे स्टेशन या भीड़भाड़ वाले इलाकों में ही यह यात्रियों को निशाना बनाते थे इनका बकायदा एक गिरोह है जो टेंपो में बैठकर यात्रियों से पहले बातचीत करते हैं फिर उन्हें मूर्ख बनाकर पैसा लेकर फरार हो जाते गिरफ्तार अभियुक्तों ने रवि डोम पुत्र स्वर्गीय राजेश डोम निवासी सूरजकुंड डोमखाना थाना तिवारीपुर राकेश उर्फ मौसा पुत्र स्वर्गीय सत्तये निवासी सूरजकुंड डोमखाना रामविलास  पुत्र राम अवध निवासी जटेयपुर उत्तरी गोलू कुशवाहा पुत्र मोहन लाल निवासी मिर्जापुर साहब गंज थाना राजघाट के रहने वाले हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में रेलवे स्टेशन चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार मिश्रा विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी विंध्याचल शुक्ला हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह कांस्टेबल अजीत कांस्टेबल मुन्ना कुमार चौरसिया कांस्टेबल धीरज सिंह कांस्टेबल अभिषेक राय शामिल रहे।


टिप्पणियाँ