छुट्टी से लौटा बड़े अधिकारी का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला


           बस्ती : जिले के आला अधिकारी का कर्मी बुद्धवार को कोरोना पॉजिटिव निकला। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के आधार पर उसे सर्किट हाउस से स्वास्थ्य कर्मियों ने एम्बुलेंस से उठाया और एल वन हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में शिफ्ट कर दिया। इसके अलावा नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले।
उक्त अधिकारी के आवास पर काम करने वाला कर्मी पिछले दिनों छुट्टी लेकर विक्रमजोत क्षेत्र स्थित अपने घर गया था। बताया जाता है कि पांच दिन बाद वह अवकाश से लौटा तो उसे एक सरकारी भवन में क्वारंटीन कर दिया गया था। यहीं पर उसका सैम्पल लिया गया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पॉजिटिव हुए कर्मी को सूचना के आधार पर सर्किट हाउस से उठाया गया। अब उसे एल वन फैसिलिटी अटैच हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में पता चला कि कर्मी के मित्र हैदराबाद से लौटे हैं। संभावना जताई जा रही है कि गांव में अवकाश के दौरान बाहर से लौटे साथियों के संपर्क में आने से वह पॉजिटिव हो गया। अब उसके गांव के साथ और अन्य कांटैक्ट की तलाश की जा रही है।


टिप्पणियाँ