देवरिया : दिल्ली, मुंबई से आने वाले आठ और लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सभी संक्रमित घर पर मिले हैं। इनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी पता किया जा रहा है। सभी को सेंट्रल एकेडमी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 149 पहुंच गई है। अभी तक 98 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मझगांवा के हरैया गांव निवासी (77) की तबीयत खराब थी। 10 जून को गोरखपुर के नंदानगर निवासी इनके दामाद आए और देवरिया में एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाए। डॉक्टर ने गोरखपुर दिखाने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज रोड पर सिटी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। इलाज से पूर्व कोविड-19 की जांच कराई गई। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दामाद के घर से स्वास्थ्य टीम इन्हें मेडिकल कॉलेज में ले गई। बेटी और दामाद को होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गए हैं। रुद्रपुर के पलिया गांव निवासी 24 वर्षीय युवक दिल्ली से नौ जून को बस से गोरखपुर आए। गोरखपुर से बस से रुद्रपुर पहुंचे। इनके साथ दो और लोग आए हैं। शहर के खरजरवा निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति नौ जून को मुंबई से ट्रेन से गोरखपुर आए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें