गोरखपुर। मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण से प्रभावित दुकानदारों और मकान मालिकों के लिए गोरखनाथ मंदिर प्रशासन 5 मंजिला पांच शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवा रहा है। इन पांच शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 500 दुकानें और 200 फ्लैट बनेंगे। गोरखनाथ क्षेत्र के सभी दुकानदारों को गोरखनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा दुकानें बनाकर दी जाएंगी। इतना ही नहीं जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें आवास भी दिया जाएगा। इसके लिए सब्जी मंडी के पास ए, बी, सी और डी 4 ब्लॉक बनेंगे। यह सभी पांच मंजिला होंगे। एक ब्लॉक जहां गोरखनाथ मंदिर के सामने दुकान में टूटी हैं, वहां बनेगा। इस पूरे प्रकरण को देख रहे हैं मंदिर के निर्माण कार्य को देखने वाले जेपी सिंह ने बताया कि कि सभी कॉम्प्लेक्स पांच मंजिला होंगे। 2 फ्लोर तक दुकानें होंगी और 3 फ्लोर पर वन बीएचके, टू-बीएचके के अलावा सिंगल रूम किचन और बाथरूम से अटैच आवास बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जो भी आवास बने वह उन लोगों के लिए हो जो आसानी से ले सकें। इसी को देखते हुए पूरा मॉडल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी सड़क के किनारे का मलबा हटाया जा रहा है उस काम में तेजी लाने को कहा गया है। 15 दिन में कांप्लेक्स के निर्माण का कार्य शुरू करा देंगे। मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जितने भी दुकानदारों की दुकानें टूटी हैं सबको दुकान दी जाएगी। लगभग 500 दुकानें वह 300 फ्लैट बनाए जाएंगे। उम्मीद है प्रभावितों को दीपावली तक दुकाने दे दी जाए। मुख्यमंत्री उन लोगों को लेकर काफी चिंतित हैं जिनके मकान और दुकान फोरलेन में आने की वजह टूटी हैं। चाह रहे हैं कि जल्दी से जल्दी उन्हें दुकानों मकान मुहैया कराई जाए। इसलिए मंदिर प्रशासन इसको बहुत गंभीरता से ले रहा है। जीडीए में नक्शा दे दिया गया है। जैसे ही नक्शा पास होगा निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें