डॉ.सुरेखा किशोर ने संभाला एम्स निदेशक का प्रभार


        गोरखपुर : एम्स की नवागत कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। इसके पहले वह एम्स ऋषिकेश में डीन एकेडमिक पद पर तैनात थीं। यह एम्स की पहली कार्यकारी निदेशक हैं। निदेशक पद का चार्ज जोधपुर एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा के पास था।
एम्स के कार्यकारी निदेशक पद पर डॉ. सुरेखा किशोर का चयन मार्च के प्रथम सप्ताह में ही हो गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाईं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली, परिचय जाना। कालेज सहित पूरे एम्स परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पारदर्शिता को अपनी प्राथमिकता बताईं। उन्होंने कहा कि अच्छे इलाज के साथ ही यहां की बीमारियों के शोध पर विशेष जोर रहेगा। हमारी टीम गांवों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी लेगी और उन पर शोध किया जाएगा।
डॉ. सुरेखा किशोर ने महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वर्धा, महाराष्ट्र से एमबीबीएस व एमडी किया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट उन्होंने उत्तराखंड से किया है। पिछले 29 साल से वह विभिन्न चिकित्सा संस्थानों सेवा कर रही हैं। वह 2012 से एम्स ऋषिकेश से जुड़ी रहीं। 25 से अधिक राष्ट्रीय योजनाओं पर काम किया है। उनके 90 से अधिक लेख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।


टिप्पणियाँ