डॉक्‍टर सहित चार स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी कोरोना की चपेट में आए

 



महराजगंज : जिले में शनिवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में संक्रमितों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। 
जबकि सिसवा बाजार के एक दंपति सहित निचलौल व रामनगर लक्ष्मीपुर के एक-एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, इन नए सात संक्रमितों के मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 45 हो गए हैं।
300 बेड वाले कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में संक्रमितों का इलाज करने के लिए इस समय 28 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात है। टीम तीन शिफ्ट में संक्रमितों की देखभाल कर रही है। हर टीम में तीन डॉक्टर व छह पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। संक्रमितों के इलाज में तैनात डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों का नमूना 10 जून को जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। शनिवार को मिली रिपोर्ट में इनमें से एक डॉक्टर व दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा सिसवा बाजार के जायसवाल नगर में गुड़गांव से आए एक दंपति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रामनगर और नगर पंचायत निचलौल के वार्ड नंबर 13 के एक-एक शख्स संक्रमित मिले हैं।


टिप्पणियाँ