दूर रहने वाले भी अब शामिल हो सकेंगे प्रियजनों के अंतिम संस्कार में

     गोरखपुर:भीषण गर्मी में मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर को खराब होने से बचाने के लिए  रोटरी क्लब गोरखपुर युगल द्वारा डेड बॉडी चिलर जनता के सहयोग के लिए  जटाशंकर गुरुद्वारा कमेटी को प्रदान गया।  
इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष रोट. रविन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि दूर रहने वाले लोग जब अपने प्रियजन की मृत्यु पर तुरंत नहीं पहुंच पाते तो उनके इंतज़ार में पार्थिव शरीर की सुरक्षा हेतु यह चिलर अत्यंत कारगर होगा। 
निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल “चांदवासिया” ने कहा कि कभी भी किसी को इसकी आवश्यकता हो वह गुरुद्वारा ,जटाशंकर से नियमानुसार निःशुल्क लेकर इसका प्रयोग कर सकता है।
संस्थापक अध्यक्ष अनुपम जैन ने गुरुद्वारा समिति के जसपाल सिंह के  प्रति आभार प्रगट करते हुए कहा कि जन सहयोग की भावना के साथ उनका रोटरी को सहयोग सराहनीय प्रयास है। 
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के  कुलदीप सिंह अरोरा,राजपाल सिंह, नीटू सिंह के अतिरिक्त रोटेरियन डॉक्टर सुरेन्द्र शर्मा, रोट. नवीन गुप्ता, रोट. सचिन मित्तल भी उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ