गैलेंट इस्पात लिमिटेड गोरखपुर में करेगा 865 करोड़ रुपये का निवेश

    
         गोरखपुर : गैलेंट इस्पात लिमिटेड द्वारा गोरखपुर गीडा क्षेत्र में स्थापित इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की वर्तमान क्षमता को बढ़ाकर 5,28,000 मीट्रिक टन करने तथा पावर प्लांट की क्षमता बढ़ा कर 73 मेगावाट करने एवं चार लाख टन क्षमता का नया सीमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा।
गैलेंट इस्पात के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश अग्रवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलकर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तावित परियोजना की स्थापना में आने वाली किसी भी समस्या का यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
मयंक अग्रवाल ने बताया कि इकाई की वर्तमान क्षमता में विस्तारीकरण के साथ-साथ इकाई में कच्चे माल के रूप में प्रयोग होने वाले आयरन और पिलेट जो उड़ीसा से मंगाया जाता है जिसका निर्माण इकाई में ही करने के लिए आठ लाख टन वार्षिक क्षमता का पिलेट प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।
साथ ही चार लाख टन वार्षिक क्षमता का सीमेंट प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित परियोजना का कार्य प्रगति में है तथा प्रथम चरण का उत्पादन जून, 21 में शुरू हो जाएगा। परियोजना का पूरा कार्य दिसंबर, 2022 तक पूरा होगा। इस परियोजना में 865 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।


टिप्पणियाँ