गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को प्रशासन ने जेमिनी पैराडाइस कैंपस को रेड जोन घोषित कर दिया है। साथ ही ब्लॉक नंबर सात को सील करते हुए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी है। इसके अलावा तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड और शाहपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर नायक इन्कलेव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने हॉटस्पॉट इलाके में ऑनलाइन होम डिलीवरी पोर्टल से सामान मंगवाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक 13 जून को बीआरडी के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें एनेस्थीसिया के एक डॉक्टर जेमिनी पैराडाइस में रहते हैं। इसकी जानकारी सोमवार को जब प्रशासन को हुई तो पूरे कैंपस को रेड जोन घोषित करते हुए आने-जाने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें