गोरखपुर में दो दम्‍पत्ति सहित मिले 10 नए संक्रमित, संख्‍या हुुुुई 114

 


        गोरखपुर : मंगलवार को दो दंपत्ति सहित 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या गोरखपुर में 114 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 मामलों की तस्दीक हो चुकी है। मंगलवार को मिले कोरोना पॉजि‍टिव मरीजों में बांसगांव के बढ़ेपुरवा व पाली के नेवास निवासी दो दंपति भी शामिल हैं।
60 वर्ष से अधिक उम्र के तीन लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज व चार को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 111 हो गई है। 25 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। बीआरडी व रेलवे अस्पताल में 79 का इलाज चल रहा है। बांसगांव भैरोपार निवासी एक 73 वर्षीय व्यक्ति 27 मई को मुंबई से, धोबौली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति 20 मई को दिल्ली से, जिगिना निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति 16 मई को मुंबई से, बढ़ईपुरवा निवासी 75 व 70 वर्षीय पति-पत्नी मुंबई से आए थे। पाली के नेवास निवासी दंपति 28 वर्षीय युवती व 32 वर्षीय युवक 20 मई को गांव आए थे। सभी होम क्वारंटीन थे। गांव में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनका सैंपल 30 मई को लिया था।
सभी संक्रमितों के गांव के सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। उनके परिवार व संपर्क वालों की पहचान की जा रही है। सभी के नमूनों की जांच कराई जाएगी।
बेलीपार के कनइल निवासी संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल व परिवार के लोगों के कुल 32 सैम्पए गए। सभी को सर्वोदय इंटर कॉलेज कौड़ीराम में बुलाया गया था। बुधवार को भी गांव में ही कैंप लगाकर लोगों के सैम्पए लिए जाएंगे। 
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमितों के गांवों को सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। सभी के परिवार वालों के सैम्पल लिए जाएंगे। उनके संपर्क वालों की भी पहचान की जा रही है। 


टिप्पणियाँ