गोरखपुर : चौरीचौरा क्षेत्र के बाल बुजुर्ग गांव की 50 वर्षीया एक महिला की लखनऊ में मौत हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव थीं। शुक्रवार की भोर में महिला का शव गांव पहुंचा। उसके बाद पुलिस की उपस्थिति में मझने नाला पर दाह संस्कार किया गया।
पुलिस ने बालबुज़ुर्ग गांव को सौ मीटर के दायरे में आवागमन सील कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान सिंह ने बताया कि कोरोना पाजटिव महिला के पति, पुत्र व पुत्री को भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नंदानगर स्थित टीवी अस्पताल में भेज दिया गया है। महिला 17 जून को कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर किसी मांगलिक कार्यक्रम में गई थी। वहां पर दो घंटे रुकने के बाद अपने पुत्र राजन यादव के साथ बाइक से घर लौट रही थी। अभी गांव से कुछ दूर स्थित भुसौलवा घाट पर पहुंची थी कि वह बाइक से गिर पड़ी और उसके सिर में गम्भीर चोट लग गई। परिजन आनन-फानन में तत्काल पीएचसी करमहा ले गए। वहां पर महिला की हालत गम्भीर देख कर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज से महिला को एसपीजीआई रेफर किया गया। एम्बुलेंस चालक ने महिला को एफआई 37 कैन्ट रोड लखनऊ पहुंचा दिया। महिला की गम्भीर हालत देखकर वहां के भी डाक्टर ने एसपीजीआई भेज दिया। महिला के परिजन उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे घर के लिए लेकर चल दिए और रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई। सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरिओम पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एम्बुलेंस से महिला के पति, पुत्र व पुत्री को भी नंदानगर स्थित टीवी अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस ने गांव को सौ मीटर के दायरे में आवागमन सील कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें