गोरखपुर में रेलवे कर्मी और मां बेटी समेत 14 मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 196
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। अब तक जहां डॉक्टर और नर्स पॉजिटिव पाए जा रहे थे। वहीं, बुधवार को पहला रेलवे कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनके अलावा एक मां और दो बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं मंगलवार को कैंसर विभाग में तैनात डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले थे, अब उनकी पत्नी, सास और ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इनमें शहर के बेतियाहाता, नायक इन्क्लेव, आदित्यनगर, बेलीपार, गोला, सरदार नगर के एक-एक, शाहपुर के दो, महावीर छपरा के तीन मरीज शामिल हैं। इसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 196 हो गई है। इनमें 113 ठीक होकर घर जा चुके हैं और 75 का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शाहपुर के धर्मपुर का रहने वाला 60 वर्षीय रेलवे कर्मी का नमूना दो दिन पहले लिया गया था। उसकी रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। शाहपुर के ही गीता वाटिका के रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग चार जून को दिल्ली से आए थे। इसके बाद से होम क्वारंटीन थे। ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर विभाग ने नमूना लिया था। शहर के नायक इन्क्लेव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक मूलत बलिया जिले के बौरिया का रहने वाला है। शहर में वह एम्स के इंजीनियर के साथ रहता था, जिसकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। शहर के ही बेतियाहाता में रहने वाला 22 वर्षीय युवक 15 जून को हरियाणा से आया था। 16 को जांच के लिए नमूना भेजा गया था।
बेलीपार थाना क्षेत्र के कनइल उर्फ मजगवां के रहने वाला 57 वर्षीय व्यक्ति 12 जून को दिल्ली से आया था। 15 को उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। सरदारनगर के डुमरी खुर्द की रहने वाला चार साल की मासूम अपने माता पिता के साथ छह जून को मुंबई से आई थी। माता और पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि मासूम संक्रमित मिली है।
गोला के रजहटा का रहने वाला 41 वर्षीय युवक नौ जून को दिल्ली से आया था। ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें