ग्रीन सिटी फेस टू में कोरोना पॉजिटिव मिला, इलाके को किया गया सील

  गोरखपुर : गोरखनाथ थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी फेस टू में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र को सील कर दिया गया है। कालोनी का निरीक्षण करने के लिए एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ कश्यप, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश  रस्तोगी ने भ्रमण किया। पूरे क्षेत्र को सेनीटाइज कराया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन सिटी फेज 2 में किराये के मकान में एक  परिवार रहता हैं। जो दिल्ली से  6 व 7 जून को आया था जिसमें एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जिसकी जांच की गई तो उसे तेज बुखार था और  कोरोना जांच के लिए सैंपल 13 जून को लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के क्षेत्र में अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया और पूरी एरिया को सील कर दिया जाए। कॉलोनी निवासी कायस्थ शिरोमणि उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कालोनी में एहतियात के तौर पर लोगों को बाहर जाने व बाहर से कालोनी में आने के लिये वर्जित कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ