हॉटस्पॉट क्षेत्र में निजामपुर को घोषित  किया गया और इसे सील किया-


            गोरखपुर :नरसिंहपुर वार्ड के नरसिंहपुर में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे गली को हॉटस्पॉट कर दिया गया इसके बाद जो लोग जहां पर थे उनको ही रहने की अनुमति मिली, कोई अपने घर से बाहर न निकल सके इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया व पूरी गली को सैनिटाइज करके चुने का छिड़काव भी कराया। उक्त जानकारी चेम्बर आफ ट्रेडर्स के महामन्त्री कमलेश कुमार अग्रवाल ने दी।


टिप्पणियाँ