झाड़ी में फेंका मिला नवजात का शव


       गोरखपुर : सहजनवां इलाके के बखिरा मार्ग पर घघसरा बाजार के पास सड़क किनारे झाड़ी में एक नवजात का शव मिला। चरवाहों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे।
आशंका यही है कि बच्चा जन्म लेते ही मर गया होगा जिसके बाद लाकर फेंका गया है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र मद्धेशिया ने चौकी में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, सहजनवां-बखिरा मार्ग पर हड़ही कोडरी गांव के पास नवजात को सड़क किनारे गड्ढे में फेंका गया था। रविवार की दोपहर भैंस चराने गए लोगों की नजर बच्चे के शव पर पड़ी तो पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज विशाल उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। मंझरिया, घघसरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि भी पहुंचे। उन्होंने मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिनेश मिश्रा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ