कमरे में कुंडे से लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज के लिए मार डालने का आरोप


        बस्ती : परसरामपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद बाजार में एक विवाहिता का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धुसवा थाना नवाबगंज जिला गोंडा की गुड़िया (26) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व हैदराबाद बाजार निवासी गोपाल यादव के साथ हुई थी। ससुरालियों के अनुसार रात में सब सोने चले गए। देर रात घटना की जानकारी हुई। रविवार को मृतका के भाई अनिल की सूचना पर पुलिस पहुंची। अनिल का आरोप है कि उसकी बहन गुड़िया को ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे इसी कारण उसकी हत्या कर दी।     
       पुलिस ने पति गोपाल , ससुर जयकुमार, सास कलावती और देवर बलराम और श्याम बाबू के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ