केवल परीक्षा के दौरान ही खुलेंगे विश्वविद्यालय के छात्रावास


       गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के छात्रावास अभिरक्षकों की बैठक कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह जी की अध्यक्षता में कमेटी हाल में 2 जून को 11:30 बजे सम्पन्न हुई। कोविड 19 से सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रावास केवल परीक्षा के दौरान ही खोले जाएंगे। जिन विद्यार्थियों की परीक्षा होनी होगी वही छात्रावास में निवास करने के लिए उसी समय के लिए आएंगे और परीक्षा खत्म होते ही अपने सभी सामानों के साथ छात्रावास पूर्णतः खाली कर देंगे। अगले सत्र में पुनः छात्रावास का आवंटन नए सिरे से किया जाएगा, जिसके पश्चात ही कोई छात्र निवास कर सकता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा के दौरान खुलने वाले पुरुष छात्रावासों में मेस का संचालन नहीं किया जाएगा। छात्रावास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा और नियमित रूप से सनिटाइजेशन होता रहेगा। परीक्षा शुरू होने से दो दिन पूर्व ही छात्रावास खोले जाएंगे। ध्यातव्य है कि विश्वविद्यालय में दो महिला और चार पुरुष छात्रावास हैं। छात्रावासों का मरम्मत कार्य भी आवश्यक होने पर चलता रहेगा। इस दौरान सभी छात्रावास अभिरक्षकों की उपस्थिति रही। बैठक में आभार ज्ञापन कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने किया।


टिप्पणियाँ