कोरोना वायरस से मौत के बाद गांव में कराया ब्रह्मभोज, डेढ़ सौ लोग हुए शामिल, मुकदमा दर्ज


         गोरखपुर : बेलीपार क्षेत्र के काला बाग गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गांव में हड़कंप मच गया है। इस परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना से ही एक जून को मौत हो गयी  थी,परिवार के लोगों को गांव आने के बाद होम क्वारंटीन किया गया था। होम क्वारंटीन के दौरान ही 16 जून को आयोजित ब्रह्मभोज में लगभग 150 लोग शामिल हुए थे। वे सभी लोगों अब डरे हुए हैं। पुलिस ने इस लापरवाही पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
काला बाग निवासी राज दीपक निषाद का पूरा परिवार मुंबई में रहता था। राज दीपक (52 वर्ष) की 24 मई को तबीयत खराब हुई। 26 मई को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। एक जून को उनकी मृत्यु हो गई। मुम्बई में दाह संस्कार कर पूरा परिवार निजी साधन से छह जून को काला बाग आ गया। ग्राम प्रधान को सूचना मिली तो उन्होंने सभी को होम क्वारंटाइन कराते हुए प्रशासन को सूचित कर सभी 12 लोगों की जांच करवाई। इन सभी की रिपोर्ट 16 जून की रात में आई जिसमें नौ लोग निगेटिव और तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ काला बाग पहुंची। 500 मीटर एरिया को सील कर दिया गया। साथ ही लोगों को बचाव के नियमों का पालन करने को कहा।
होम क्वारंटीन में किया था पिता का ब्रह्मभोज,150 की अटकी सांसें
काला बाग में कोरोना संक्रमित के परिवारवालों की लापरवाही ने पूरे गांव को सांसत में डाल दिया है। इस परिवार ने होम क्‍वारंटीन के निर्देश के बाद भी बिना रिपोर्ट का इंतजार किए पिता का ब्रह्मभोज कर सामूहिक संक्रमण के खतरे की तरफ गांव को ढकेल दिया। जबकि कोरोना के संकट काल में सभी से शारीरिक दूरी बनाकर रहने को कहा जा रहा है। 16 जून की रात में कोरोना से मृत व्यक्ति के ब्रह्मभोज में 150 से अधिक लोग शामिल हुए थे। अब सब डरे हुए हैं।


टिप्पणियाँ