लाकडाउन अवधि के वाहन कर को माफ किया जाय

 



            गोरखपुर : व्यापार मंडल के अध्यक्ष शमशाद खान उर्फ भोला ने आज अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। शमशाद खान उर्फ भोला ने बताया कि हम गोरखपुर जिले के वाहन स्वामी हैं हमारे द्वारा विभिन्न यात्री वाहन बस, टैम्पो ट्रैवलर,टैक्सी आदि वाहनों का संचालन शादी बारात तीर्थाटन व प्रमुख रूप से नेपाल भ्रमण करने वाले यात्रियों को अपनी सेवाएं दी जाती है हम वाहन स्वामी किसी रूट पर अपने वाहनों का संचालन नहीं करते हैं। व हमारी आजीविका केवल वाहनों की बुकिंग पर निर्भर है। कोविड 19 महामारी के कारण वाहनों की बुकिंग हो पाना आगामी निकट भविष्य में भी संभव नहीं दिख रही है  21.3.2020 से हमारे वाहन खड़े हैं वाहनों का संचालन ना हो पाने से हम गाड़ियों के फाइनेंस की क़िस्त वाहनों के प्रतिकर, चालकों का वेतन बीमा आदि देने में समर्थ नहीं रह गए हैं हम सरकार से मांग करते है कि अन्य राज्यो की तरह लॉक डाउन की अवधि का वाहनो का कर माफ किया जाए। भारत के अन्य राज्यो की भांति उत्तर प्रदेश में भी राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्राइवेट लग्ज़री बसों को चलने हेतु परमिट दिया जाए आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।


टिप्पणियाँ