मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजा राप्ती नदी में डूबे, तलाश जारी


     देवरिया : रविवार की शाम राप्ती नदी में मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजा गहरे पानी में डूब गए। घटना एकौना के बनकटी गांव के समीप हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस देर शाम तक गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कराती रही लेकिन किसी का पता नहीं चला।
एकौना थाना क्षेत्र के बनकटी गांव निवासी जयहिन्द (25) पुत्र स्व.रामकवल प्रसाद अपने भतीजे ऋतिक (12) पुत्र नागेन्द्र प्रसाद के साथ गांव के निकट राप्ती नदी में मछली पकड़ने के लिए कटिया लगाए थे। रविवार की शाम चाचा-भतीजा घर से यह देखने के लिए नदी के तट पर गए कि कटिया में कोई मछली तो नहीं फंसी है। इसी दौरान ऋतिक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। भतीजे को डूबता देख जयहिन्द उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। देखते ही देखते दोनों डूब गए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गए।
जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष एकौना संजय कुमार भी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नाव और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी शुरू कराई। समाचार लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जाल मंगाने के साथ ही कुछ अन्य गोताखोरों को भी बुलाया जा रहा है।


टिप्पणियाँ