महराजगंज में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्‍प

 


       महराजगंज : जिले में बुधवार की सुबह एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्‍प मच गया है। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्‍या अब 118 हो गई है।
अब तक 64 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। जबकि एक की मौत हो चुकी है। जिले के अस्‍पतालों में 55 कोविड-19 मरीजों का इस वक्‍त इलाज चल रहा है। इसके पहले सोमवार को कोरोना के चार मरीज मिले थे। इनमें दो फरेंदा के पिपरा खल्ली गांव के, एक लक्ष्मीपुर के कजरी चौराहे और एक कैम्पियरगंज के रंगोली बाजार का है।
ये नमूने महराजगंज से 11 जून को भेजे गए थे। रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को मिले सभी 14 मरीजों को कोविड केयर हास्पिटल में शिफ्ट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्‍यादातर मरीज अलग-अलग स्‍थानों से हाल ही में महराजगंज लौटे थे।


टिप्पणियाँ