गोरखपुर: जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एसआईसी डॉ गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि चार दिनों से उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी। इसके बाद उनकी जांच ट्रूनेट मशीन और आरटीपीसीआर से कराई गई। शनिवार को देर रात आयी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
इसकी पुष्टि बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने की है। बताया कि यह गंभीर मामला है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। संपर्क में 40 से अधिक लोगो की होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एसआईसी डॉ गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने हाल ही में अपना आवास नाहरपुर में माट साहब के घर के बगल में बनवाया है वहीं से ड्यूटी करते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसआईसी के संपर्क में 40 से अधिक लोग थे उनमें डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। बीआरडी प्रशासन उनका सैंपल लेकर जांच कराने की तैयारी में जुट गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें