मिले 37 नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 235


              बस्ती : जिले में आज कोरोना बम फूटा 37 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मंगलवार की देर रात और बुधवार को दिन में आई है। ये सभी प्रवासी हैं और अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटीन थे। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को रुधौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाए गए लेवल-वन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। 30 मार्च को कोरोना से हुई पहली मौत के बाद अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। 37 और मरीजों के मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 235 हो गई है। हालांकि 43 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 186 एक्टिव केस हैं। इनका इलाज चल रहा है।
मई में प्रवासी श्रमिकों के जिले में आने का सिलसिला तेज होने पर प्रशासन ने इनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और डेटा तैयार किया। थर्मल स्क्रीनिंग में संदिग्ध मिलने पर प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया। यहीं पर इनके स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। अब तक 235 लोग कोरोना पॉजटिव पाए जा चुके हैं।
इनमें 23 जिले के स्थायी निवासी हैं, जबकि अन्य प्रवासी श्रमिक। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि संक्रमितों का इलाज मुंडेरवा, ओपेक चिकित्सालय कैली व रुधौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। अब तक करीब 50 हजार प्रवासी श्रमिक जिले में आ चुके हैं। जिले में कुअरवा, सेहुड़ा कला व पंडरिया को कंटेनमेंट एरिया जोन घोषित किया गया है।


टिप्पणियाँ