मॉल, होटल-रेस्त्रां को ग्राहकों का रहा इंतजार, सड़कें-बाजार पूरी तरह गुलजार


        गोरखपुर : अनलॉक-1 के तहत सोमवार को सड़कों पर भीड़ देख यह अंदाज लगा पाना कठिन हो रहा था कि शहर ढाई महीने तक लॉकडाउन या किसी संक्रमण कॉल से होकर गुजर रहा है। चारों तरफ वाहनों की चिल्ल-पों गूंज रही थी तो पहले की ही तरह कई सड़कों पर सोमवार का जाम भी लगा। कचहरी, गणेश चौक, अंबेडकर चौराहा समेत शहर के कई प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड पूरे दिन हांफते रहे। बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या बढ़ी है तो पटरी व्यवसाय भी शुरू हो गयी।
गोलघर, सिनेमा रोड, बैंक रोड पर जूते-चप्पल बनाने वालों से लेकर बेल्ट, चश्मा और टोपी की दुकानें सजी मिलीं। हालांकि मॉल, होटल- रेस्त्रां का पहला दिन साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और ग्राहकों के इंतजार में ही गुजरा। कुछ रेस्त्रां में गिनती के लोग पहुंचे और अपनी पसंद का फास्ट फूड पैक कराकर घर की राह पकड़ ली। सरकारी दफ्तर, पूरी क्षमता के साथ संचालित होने लगे हैं मगर अभी भी फरियादियों का प्रवेश और कोर्ट बंद हैं। वहीं 75 दिन बाद प्राइवेट दफ्तरों के ताले खुले तो दिन भर काम हुआ।


टिप्पणियाँ