निर्माण के गुड़वत्ता की जांच खुद करें नागरिक,मानक अनुसार न होने पर करें सूचित-महापौर


            गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने नगर निगम द्वारा लगभग रू0 14.00 लाख धनराशि से धर्मशाला बाजार में पारस हलुवाई के मकान से भानु मिश्रा के मकान होते हुए डाॅन वास्को पुलिया तक सी0सी0 सड़क का फीता काट एवं नामकरण पत्थर का लोकार्पण किया। उक्त अवसर पर महापौर द्वारा पार्षद बब्लू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठी लाल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि महानगर के विकास में पार्षद द्वारा जो प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप उक्त सड़क को स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कार्य कराया गया जो विकास की कड़ी में जुड गया है। सभी वार्डो में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार पूरे महानगर का चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ हो चुका है। महानगरवासियें से अपेक्षा है कि इस विकास कार्य में अपनी पैनी नजर रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने में सहयोग करें, यदि कार्य कहीं भी मानक के अनुसार होता न नजर आये तो तत्काल इसकी सूचना नगर निगम को एवं मुझे उपलब्ध करायें। नगर निगम के अधिकारी अच्छे कार्य कराने के लिए तत्पर हैं। 
     इस मौके पर उपस्थित सदर सासंद रविकिशन ने महानगर के विकास की तारीफ करते हुए उक्त क्षेत्र के लोगों को उपस्थित होने के लिए एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया गया। 
उक्त अवसर पर महापौर के साथ सदर सांसद रविकिशन, चन्द्रिका मिश्रा,पार्षद बब्लू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठी लाल, नामित पार्षद रणजन्य सिंह ‘‘जूगूनू‘‘, पूर्व पार्षद रविन्द्र प्रताप सिंह ‘‘राजू सिंह‘‘, सचिन गुप्ता, विक्की सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मिश्रा, राजेश चैरसिया, मानू खान, उमेश प्रजापति आदि भारी संख्या में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ