पत्नी को विदा कराने ससुराल आए युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली


            महराजगंज : निचलौल क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह में निचलौल-सिसवा मार्ग के किनारे आम के पेड़ से एक युवक की लाश रविवार को लटकती मिली। मृत युवक ग्राम रमपुरवां थाना कोठीभार निवासी गोपी गौड़ (27) शनिवार शाम अपने ससुराल बूढ़ाडीह में पत्नी शिल्पा को विदा कराने आया था। चर्चाओं के अनुसार किसी बात को लेकर विवाद के बाद वह फंदा लगाकर लटक गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक गोपी ट्रक चालक था और उसकी एक बेटी सोनम (6) व बेटा राज (3) हैं। इधर कुछ दिनों से उसके ससुराल से अनबन चल रही थी। उसकी पत्नी मायके में ही रहती थी। विदाई को लेकर कुछ दिन पहले कोठीभार थाने में पंचायत भी हुई थी। पंचायत के मुताबिक उसे पांच जून को विदा कराने ससुराल जाना था। वह पंचायत की शर्त के अनुसार शनिवार शाम को ससुराल गया और विदाई के लिए अड़ गया। रात में ससुराल के लोगों के साथ भोजन भी किया। रविवार को गांव से बाहर लोगों ने पेड़ में शव को लटकते देखा और इसकी सूचना निचलौल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसओ निर्भय कुमार सिंह ने शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


टिप्पणियाँ