पुलिस ने शराब लदा ट्रक पकड़ा, चालक की मौत


         देवरिया : बनकटा पुलिस ने बुधवार की सुबह प्रतापपुर मैरवा मार्ग पर ब्रह्मचारी टोले के पास शराब लदा एक ट्रक पकड़ा। चालक उतरकर भागने लगा। लोगों के सहयोग से उसे पुलिस ने पकड़ लिया। इस बीच चालक की तबीयत बिगड़ गई। पीएचसी से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिसवालों ने चालक के परिवारवालों को सूचना दे दी है।
अनलॉक-1 में छूट मिलने पर शराब तस्कर फिर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार की सुबह बनकटा पुलिस ने प्रतापपुर के ब्रह्मचारी टोले के पास हरियाणा निर्मित 368 पेटी शराब एक ट्रक में पकड़ लिया। इस बीच चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा। लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने चालक महेंद्र सिंह (62) निवासी मोरखेड़ी, सांपला, रोहतक, हरियाणा को हिरासत में लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन उसे स्थानीय पीएचसी ले जाया गया। बनकटा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी मनीष सिंह ने गंभीर स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उनका कहना था कि चालक को पुलिस सुबह 7:30 बजे पुलिस लाई थी। उसके सीने में दर्द था और ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था। ईसीजी कराने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिसवाले उसे लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शव का पोस्टमार्टम कराया। चालक के मोबाइल से परिवारवालों को सूचना दे दी गई। महेंद्र के भाई ने पुलिसवालों को बताया कि महेंद्र सिंह को पूर्व में एक बार हार्ट अटैक हुआ था। परिवारवाले देवरिया आ रहे हैं। बनकटा एसओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि तबीयत खराब होने से चालक की मौत हो गई। परिवारवालों को सूचना दे दी गई है।
बनकटा पुलिस ने बुधवार की सुबह प्रतापपुर में एक ट्रक में लदा 368 पेटी शराब जरूर पकड़ा, लेकिन स्थानीय लोग पुलिस के सामने ही शराब लूट गए। चालक की तबीयत बिगड़ने से पुलिसवाले भी सकते में आ गए थे। अंतत: उसकी जान भी नहीं बच सकी। पुलिस ने फिलहाल 50 पेटी शराब अपने कब्जे में ली है।


टिप्पणियाँ