सबको मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए

गोरखपुर: जरूरतमंदों को भोजन बांटने के क्रम में आज एक बार फिर क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने आवास विकास कॉलोनी शाहपुर में जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित राबर्ट ने बताया कि हम गरीब और जरूरतमंदों को चिन्हित करके उन्हें भोजन सामग्री पहुंचाने का काम लगातार कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमने लोगों को बताया कि आप लोग मास्क  का प्रयोग करें अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले । बाहर से घर आने के बाद हाथ पैर को साबुन से अच्छी तरह धोएं । हम । इस कार्य को सम्पन्न कराने में राकेश प्रकाश रवि एडवर्ड, आईवन बेंजामिन संजीत पाल अंकित  जॉन, निर्मल सुबोध फिलिप,स्वैल विलियम समेत अन्य लोगो का योगदान रहा।


टिप्पणियाँ