सड़क पार करते समय हुआ हादसा, सगे भाइयों की मौत


        संतकबीरनगर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनी होटल के पास सोमवार की रात सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर गोरखपुर की ओर भाग निकला। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया।
डीघा निवासी पीड़ित पिता रामलाल ने बताया कि उसका 40 वर्षीय बड़ा बेटा अर्जुन और 35 वर्षीय बेटा विजय कई दिनों से डीघा बाईपास सोनी होटल के निकट प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने के लिए चलाए जा रहे लंगर में काम रहे थे। सोमवार की रात करीब आठ बजे दोनों बेटे लंगर से भोजन करके घर वापस लौट रहे थे।
लंगर के सामने हाइवे को पार करते दौरान गोरखपुर की ओर जा रही कार ने उसके दोनों बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसके दोनों बेटे अर्जुन और विजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना के बाद चालक कार लेकर गोरखपुर की ओर भाग निकला।
रामलाल ने बताया कि  बेटा उससे अलग रहकर कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। बेटे अर्जुन की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। उसके बेटे अर्जुन की तीन बेटियां 18 वर्षीय रंजना, 16 वर्षीय साधना और 14 वर्षीय आराधना है। अभी बड़ी पौत्री की भी शादी नहीं हो पाई है।
दूसरा बेटा भी बड़े भाई के परिवार की मदद करता था। कार चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर उसके दोनों बेटों को चपेट में लिया। जिससे दोनों बेटों की मौत हो गई। हादसे में दोनों बेटों की मौत से परिवार बेसहारा हो गया।
चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव ने बताया कि कार चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। पीड़ित पिता की तहरीर पर कार चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ