संपत्ति के विवाद में बड़े पिता ने छह माह के मासूम को छत से फेंका


          गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोविंदपुर में सोमवार को दोपहर संपत्ति के विवाद में बड़े पिता ने अपने छोटे भाई के छह माह के मासूम बच्चों को छत से नीचे फेंक दिया। इतना नहीं बल्कि बड़े भाई पर छोटे भाई की पत्‍नी को नंगा करके पीटने का भी आरोप लगा है। मासूम को परिजन सीएचसी ठर्रापार लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मासूम के पिता प्रमोद ने अपने तीन भाइयों के खिलाफ थाने में नाजमद तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार घघसरा चौकी क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी निर्मल के पांच पुत्र विनोद, मनोज, अमरेंद्र, प्रमोद तथा सुनील हैं। पांचों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। प्रमोद अपने परिवार के साथ अलग रहता है। जबकि चार भाई एक साथ रहते है।
पुलिस को दी गई तहरीर में प्रमोद ने आरोप लगाया है कि सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आस-पास भाइयों में बंटवारे को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान बड़े भाई ने नाराज होकर पत्नी बबिता को सबके सामने नंगा कर दिया। उसके बाद उसे पीटने लगे।
प्रमोद के अनुसार किसी तरह से पत्नी को बचाने का प्रयास किया तो उसने छह माह के मासूम बच्चे को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया। छह माह का मासूम चिल्‍लाने लगा। उसे लेकर हम लोग सीएचसी ठर्रापार गए, जहां डाक्‍टरों ने उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्‍चे समेत हम लोगों को घर भेज दिया गया। पीड़ित प्रमोद ने अपने भाई विनोद, मनोज तथा अमरेंद्र के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से न्‍याय की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है। वह खतरे से बाहर है।


टिप्पणियाँ