गोरखपुर : जिले के गुलरिहा इलाके के जैमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट में व्यापारी आनंद कुमार अग्रवाल से मारपीट और धमकी देने के आरोपित सतीश नांगलिया को रविवार को जमानत मिल गई। शनिवार को गुलरिहा पुलिस ने व्यापारी का चालान मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से जमानत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने वाले आनंद कुमार अग्रवाल, जैमिनी पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 806 में रहते हैं। 27 मई को उन्होंने गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस संबंध में दी गई तहरीर में उन्होंने 26 मई की शाम को अपार्टमेंट में ही रहने वाले व्यापारी सतीश नांगलिया, सचिन तुलस्यान और रोहित अग्रवाल व उनके दो सहयोगियों पर परिसर में ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरी घटना, अपार्टमेंट परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड होने का दावा किया है। इस मामले की छानबीन में जुटी गुलरिहा पुलिस ने सतीश नांगलिया को दिन में तीन बजे के आसपास बलदेव प्लाजा स्थित उनके कार्यालय से हिरासत में लिया था। रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
गुलरिहा इंस्पेक्टर मनोज राय ने बताया कि सतीश नांगलिया को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से जमानत मिल गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें