सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग के जरिए बड़ी आसानी से साइबर क्राइम को दिया जा सकता है अंजाम

                                        जहां तक आप सभी लोग जानते हैं। की तकनीकी कामों की वजह से स्मार्टफोन पर हम पूरी तरह से निर्भर है। हमने माना की स्मार्टफोन हमारे कामों को बेशक आसान बना दिया है। लेकिन तकनीकी कामों के साथ-साथ कितने जोखिम भी पैदा कर रही है। अगर इस समय की बात करते हैं तो लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन होंगे जिसके जरिए आप लोग के द्वारा टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग ,बैंक सेवाओं से लेकर जाने कई सुविधाएं स्मार्टफोन के जरिए उठाए जा रहे हैं। जिससे साफ पता चलता है। कि स्मार्टफोन के तकनीकों का मतलब कर लो दुनिया मुट्ठी में दुनिया की खबर आपकी मुट्ठी में लेकिन उसके साथ साथ शायद आपको यह पता नहीं कि हमारे इस स्मार्टफोन में वह तमाम जानकारियां रहती हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हो सकती है अगर आपको पता नहीं है की सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग क्या है। तो इस के बारे में जानने के लिए आपको हमारी खबर जरूर पढ़नी चाहिए। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको पूर्ण जानकारी विस्तार से दें रहे हैं। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं कि आखिर क्या है सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग और इससे कैसे बचा जाए। स्मार्टफोन में ऐसी तमाम जानकारियां रहती है। जो हमें कभी भी नुकसान पहुंचा सकती है। जालसाजों के लिए सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए साइबर क्राइम को बड़ी ही आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। इसके जरिए फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपके सिम की डुप्लीकेट तैयार करता है। आसान शब्दों में सिम स्वैप का मतलब है। सिम को एक्सचेंज करना जैसा कि आप के फोन नंबर से एक और नया सिम रजिस्ट्रेशन हो जाता है। और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है। तब आपका सिम बंद हो जाता है। उसके बाद फिर आपके नंबर पर रजिस्टर्ड हुए दूसरे नंबर पर आने वाली ओटीपी का इस्तेमाल कर कोई भी बड़ी ही आसानी से आपके बैंक अकाउंट में पड़े पैसो को बड़े आराम से खाली कर सकता है। अगर आप के सिम पर नेटवर्क ठीक से नहीं आ रहा और ना ही आपके फोन पर कोई फोन कॉल से आ रहे हैं। और ना ही कोई अलर्ट तो तुरंत इसकी शिकायत अपने मोबाइल ऑपरेटर से करें। अपने मोबाइल नंबर को भूल कर भी कभी सोशल मीडिया पर ना डालें। अगर आपको ऐसा लगता है की आपके नंबर का इस्तेमाल सिम स्वैपिंग के लिए हो रहा है। तो तुरंत इसकी जानकारी अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें। अगर आपके पास बहुत सारे अज्ञात काल आ रहे हैं। तो इस समय में अपने सेल फोन को बंद ना करें दरअसल यह भी संभव हो सकता है की यह जालसाज की एक चाल हो अगर आपके पास ज्यादा फोन जाए तो आप मोबाइल को स्विच ऑफ कर दो जिसके जरिए आपको अपने नेटवर्क में हुई छेड़छाड़ का पता ना लग सके। और आप समय-समय पर अपने बैंक स्टेटमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग लेन देन हिस्ट्री की समय-समय पर जांच करते रहे। ताकि किसी भी समस्या या अनियमितता की पहचान कर सकें।


टिप्पणियाँ