टिक टॉक पर बावर्दी डांस करते सिपाहियों का वीडियो वायरल, कप्‍तान ने देखा तो किया लाइन हाजिर



           गोरखपुर : टिक टॉक पर बावर्दी डांस करते हुए गोला थाना के दो सिपाहियों का वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। वीडियो के बारे में एक हफ्ता पहले ही थाना को पता चल गया था और वहीं पर उन्हें पहरा का दण्ड देकर मामला दबा दिया गया था मगर शनिवार को वीडियो वायरल होते ही अफसरों के सामने गुजरा तो उनपर गाज गिर गई। डांस करना और उसे पोस्ट करना कोई गुनाह नहीं है मगर अफसर इस बात पर खफा हुए कि उन्होंने बावर्दी यह हिमाकत क्यों की।
जिले के गोला थाना पर तैनात सिपाही विवेक कुमार थाने के हल्का नम्बर तीन और प्रदीप कुमार हल्का नम्बर चार में तैनात हैं। टिॅकटॉक पर वीडियो बनाना उनका शौक है। पर बा-वर्दी में वीडियो बनाकर जब उन्होंने इस शौक को पूरा करने की कोशिश की तो फंस गए। सेलिब्रेटी बनने के लिए उन्होंने वर्दी और डण्डा लेकर ठुमके लगाए और उसका वीडियो बनाकर टिक टॉक पर डाल दिया। पुलिस वालों का डांस लोगों को भा गया और उन्होंने उसे खूब वायरल करना शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर दोनों खुश थे मगर जैसे ही थानेदार को भनक लगी, वह नाराज हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर उन्हें दण्ड भी दिया। बात खत्म हो गई थी पर हरियाणा के टिकटॉक स्टार द्वारा एक सरकारी कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने बाद सिपाहियों के डांस वाला वीडियो भी एक बार फिर चर्चा में आ गया और शनिवार को यह वीडियो अफसरों के सामने से गुजरा तो उनकी त्योरी चढ़ गई।
सिपाहियों के समर्थन में कई लोगों ने दलील दी कि डांस करना या वीडियो पोस्ट करना गुनाह नहीं है पर अफसरों ने इस तर्क को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वर्दी में ऐसा करना आपत्तिजनक व अनुशासनहीनता है। एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव का कहना है कि वर्दी में डांस करना बिल्कुल गलत है। वीडियो देखने के बाद एसपी साउथ ने एसएसपी डा. सुनील गुप्ता को जानकारी दी और उन्होंने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।


टिप्पणियाँ