17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में 308 हुई संक्रमितों की संख्‍या


         संतकबीरनगर : बुधवार को 17 नए कोरोना मरीज पाए गए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई। सभी संक्रमित मरीजों को एल-1 अटैच हास्पिटल सेंट थामस स्कूल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी एसीएमओ प्रशासन डॉ. मोहन झा ने दी। 
कोरोना मरीजों वाले गांवों और बाहर से आए लोगों की जांच में लगातार नए कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। संक्रमित मरीजों वाले गांवों में पूल सैम्पलिंग कराई गई थी। सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में बघौली के भगवानपुर में पांच, तरकुलवा में दो, रक्शाकोल, हटवा, बड़हरा, मेंड़रापार, परसा, परसा झकरिया, बंजरिया से एक-एक मरीज पाया गया है। 
इसी तरह से बेलहर के लोहरौली, महुली थाना के मोहबरा, विश्वनाथपुर व खलीलाबाद के शिवसरा से एक-एक मरीज पाया गया। डॉ. मोहन झा ने बताया कि इन मरीजों को एल-1 अटैल सेंट थामस स्कूल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। इन मरीजों में बाहर से आने वाले व उनके सम्पर्क में आने वाले शामिल हैं। संबंधित गांवों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।


टिप्पणियाँ