आज दीक्षान्त परेड समारोह में महिला रिक्रूट आरक्षियों के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न तथा उत्साहित हूं - डा0 श्रीपति मिश्र

देवरिया, आज दिनांक 17.07.2020  को रिजर्व पुलिस लाइन्स देवरिया मे विगत छः माह से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियो के दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन वर्तमान वैश्विक महामारी  COVID-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा परेड की सलामी ली गयी, तदोपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा महिला रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षान्त परेड समारोह में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने हेतु प्रशंसा की गयी। तत्पश्चात समस्त महिला रिक्रूट आरक्षियों को निष्पक्ष, पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं मनोयोग के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु शपथ दिलाया गया। 
 मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि आज दीक्षान्त परेड समारोह में महिला रिक्रूट आरक्षियों के शानदार प्रदर्शन से प्रसन्न तथा उत्साहित हूं, उनके द्वारा परेड के माध्यम से अनुशासन का परिचय दिया गया तथा इसी प्रकार अपने आगे की नियुक्तियों पर भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करते हुए अपने 06 माह के सिखलाई का अनुशासनात्मक परिचय देती रहेंगी। इन्हें भविष्य में कई चुनौतिया मिलेंगी जिन्हें इनके द्वारा स्वीकार करते हुए निभाया जायेगा। समस्त रिक्रूट महिला आरक्षियों को अपने सम्बोधन में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अनुशासन किसी के डर से नहीं अपितु अपनी अंतरात्मा से अपने जीवन में लाना चाहिए तथा महिला रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया एवं उन्हे अच्छे टर्न आउट मे रहकर एक अनुशासित एवं प्रशिक्षित बल का आदर्श प्रस्तुत करने तथा आम जनता के साथ सम्मानजनक, मृदुल, मर्यादोचित् व्यवहार करने तथा पीड़ित की बात धैर्यपूर्वक सुनकर, उनकी मदद करने एवं अपराधियों के प्रति कठोर कार्यवाही कर अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु कहा गया।
 उल्लेखनीय है कि विभिन्न जनपदों से कुल 189 महिला रिक्रूट आरक्षी जनपद देवरिया में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। जिसमें 189 महिला रिक्रूट आरक्षियों में से 188 दीक्षान्त परेड समारोह में सम्मिलित हुयी। 
 मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर इनडोर एवं आउटडोर दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सर्वांग सर्वोत्तम महिला रि0आ0 सोनी पाण्डेय, एवं इन्डोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली म0रि0आ0 ज्योति सिंह, म0रि0आ0 सपना देवी तिवारी, म0रि0आ0 शिल्पी, म0रि0आ0 कल्पना देवी, म0रि0आ0 नीतू राय, म0रि0आ0 पल्लवी द्विवेदी, म0रि0आ0 दीपिका प्रियंका द्विवेदी, म0रि0आ0 पल्लवी सिंह, म0रि0आ0 नम्रता सिंह, म0रि0आ0 शिवमहिला शुक्ल, म0रि0आ0 रूपम मिश्र व आउटडोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली म0रि0आ0 प्रियंका पाण्डेय, म0रि0आ0 प्रियंका ज्योति सिंह, म0रि0आ0 सोनी पाण्डेय, म0रि0आ0 मीरा यादव, म0रि0आ0 सुमन राय, म0रि0आ0 कंचनलता तिवारी, म0रि0आ0 शिवमहिमा शुक्ल, म0रि0आ0 प्रीति सिंह, म0रि0आ0 पूजा तिवारी, तथा परेड कमाण्डर प्रथम म0रि0आ0 हर्षिता सिंह, द्वितीय कमाण्डर म0रि0आ0 रोजी दूबे, तृतीय कमाण्डर म0रि0आ0 प्रज्ञा सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
     इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री वरूण मिश्र एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री नवीन चैधरी, आरटीसी प्रभारी श्रीकृष्ण यादव व समस्त आइटीआई/पीटीआई, महिला रिक्रूट आरक्षियों के परिजन आदि उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ