बीआरडी में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत, इनमें से चार गोरखपुर शहर के रहने वाले


          गोरखपुर : कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला भी बढ़ता जा रहा है। बीआरडी में मंगलवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें चार शहर के रहने वाले हैं। जबकि एक महिला देवरिया की रहने वाली है। शव को कॉलेज प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक राजघाट के रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग तीन जुलाई को बीआरडी में भर्ती हुए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इस दौरान इलाज चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। राजघाट के ही 26 वर्षीय युवक 20 जुलाई को भर्ती हुआ था।
मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। गोरखनाथ क्षेत्र का रहने वाला 40 साल का व्यक्ति आठ जुलाई को बीआरडी में गंभीर हाल में भर्ती किया गया था। गंभीर होने के कारण वेंटीलेटर पर था। इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
शाहपुर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला की तबीयत ज्यादा खराब थी। परिजन इलाज के लिए बीआरडी ले गए। जहां पर पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन एहतियात के तौर पर कोविड की जांच कराई गई और शव को रोक लिया गया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, देवरिया की रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दो दिन पहले कोविड वार्ड में भर्ती हुई थी। सोमवार की देर रात महिला की मौत गई। बीआरडी प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि शव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को सौंप दिया गया है।


टिप्पणियाँ