छिपे कोबरा सर्प (गेहुआं ) का रेस्क्यू

गोरखपुर : एनिमल वेलफ़ेयर को बढ़ावा देने वाले और सापों के प्रति विशेष प्रेम रखने वाले छोटू नागराज ने आज बांसगांव तहसील अन्तर्गत कौड़ीराम के समीप ग्राम इटकौली में एक घर के सामने लकड़ी के ढेर में किया । रेस्क्यू के बाद छोटू नागराज ने बताया कि साँप प्रकृति के लिए आवश्यक हैं और इनको मारा जाना उचित नही है । यदि कही कोई जहरीला साँप दिख जाय तो उससे दूर रहें और स्नेक कैचर का सहयोग ले ।नागराज ने  बताया कि पिछले 12 वर्ष से अब तक उन्होंने लगभग चालीस हजार जहरीले सापों का रेस्क्यू किया है जो एक बड़ी उपलब्धि है । छोटू नागराज ने कहा कि आसपास के लोग उनके मोबाइल 8423440280 पर सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं ।


टिप्पणियाँ