डीपीआरओ कार्यालय का बाबू समेत 26 की कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी संक्रमित

 


           देवरिया :  जिले के डीपीआरओ कार्यालय के बाबू और सलेमपुर सीएचसी के एक डॉक्टर व फार्मासिस्ट समेत 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विकास भवन के कर्मचारियों में दहशत है। वहीं सलेमपुर के एक वार्ड ब्वाय की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आ चुका है, जो सीएचसी कैंपस में रहता है।
विकास भवन कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। रुद्रपुर के नायब तहसीलदार,रुद्रपुर कोतवाली के दो सिपाही भी पॉजिटिव है। जिले में संक्रमितों की संख्या 375 हो गई है, जबकि 209 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है।
वहीं बरहज नगर पालिका में तैनात 57 वर्षीय पाइप लाइन फीटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है। उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी।
बताया जा रहा है 28 जुलाई को बरहज के एक डॉक्टर को दिखाया था। आराम नहीं होने पर सोनूघाट के भी डॉक्टर के यहां इलाज कराया था। यहां भी आराम न मिलने पर वह 10 जुलाई को गोरखपुर डॉक्टर को दिखाने पहुंचा।
उसी दिन मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच कराई थी, जिसका रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। फिलहाल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज हो रहा है। उधर नगर पालिका के कर्मचारी दहशत में हैं। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि जिले में संक्रमितो की संख्या 375 हो गई है। संपर्क में रहने वाले नगर पालिका कर्मियों की जांच कराई जाएगी।


टिप्पणियाँ