गीडा में भी तीन कर्मचारी कोरोना  पॉजिटिव मिले

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा ) कार्यलय में 15 जुलाई को कर्मचारियों का कोविड-19 कोरोनावायरस का परीक्षण किया गया जिसमें से तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव रंजन ने 2 कार्य दिवस 16 और 17 जुलाई को कार्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान पूरी कार्यालय की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी वर्क फ्राम होम पर रहेंगे और दूरभाष पर भी उपलब्ध रहेंगे। भूमि अधिग्रहण के कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी पूर्ववत  अपने कार्य क्षेत्र में रहेंगे। उक्त बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव रंजन ने दी।


टिप्पणियाँ