एसटीएफ टीम को सम्मानित करेगा व्यापारी - ध्रुवचंद

            लखनऊ : कानपुर व आसपास के क्षेत्रों में व्यापारियों व कमजोरों के लिये दहशत बने विकास दूबे गैंग के अधिकांश सदस्यों को ढेर करने व गिरफ्तार कर जेल भेज कर व्यापारियों को दहशतमुक्त करने वाली उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को जल्द ही व्यापारी समाज सम्मानित करेगा।    
                  उक्त जानकारी अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने एक बयान जारी करते हुये कही। श्री जायसवाल ने कहा कि विकास दूबे गैंग का इतना बर्चस्व था कि कोई भी उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिमाकत नहीं कर पाता था। कई सफ़ेदपोशों के शह से वह वसूली अवैध कब्जा,सर उठाने वालों का सर कलम करना आम बात थी। उसके दुस्साहस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह जानते हुए कि पुलिस मुझे पकड़ने आ रही है चाहता तो सभी मौके से फरार हो सके थे किंतु आतंकवादियों की तरह मोर्चा लेकर पुलिस बल को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। 
 श्री जायसवाल ने कहा कुछ लोग इन अपराधियों के खात्मे (एनकाउंटर) पर सवाल उठा रहे है,उनसे यह कहना चाहता हूँ कि अपराधी का कोई जाति या धर्म नहीं होता वह सिर्फ अपराधी होता है चाहे किसी भी समाज का क्यों न हो ये लोग अपने अपराध को कायम रखने के लिये किसी की बलि चढ़ा सकते है। ऐसे लोगों को वही अन्जाम होना चाहिये, तभी समाज भय और आतंक से मुक्त होगा।श्री जायसवाल ने कहा कि इन दुस्साहसी अपराधियों ने शहीद देवेंद्र मिश्रा सीओ सहित आठ पुलिस के जांबाज सिपाही भी शहीद हुए बाद में घायल 2 जवान और शहीद हो गए जिन्हें कायराना तरीके से शहीद कर दिया था।
         श्री जायसवाल ने कहा कि कानपुर नगर के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में जांबाज सीओ शहीद देवेंद्र मिश्रा सहित आठों शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी है।
           ध्रुवचंद जायसवाल ने कहा कि मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ के बहादुर जांबाज सिपाहियों का अभिनंदन  व सम्मान करने के लिये उत्तर प्रदेश जायसवाल महासभा की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन पत्र एंव मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव   व अपर मुख्य सचिव गृह को सूचना भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ