कानपुर एनकाउंटर में शहीद महेश यादव के बेटे विवेक ने डिप्टी सीएम से की सीबीआई जांच की मांग


          रायबरेली : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मंगलवार को कानपुर मुठभेड़ कांड में शहीद हुए महेश यादव के सरेनी क्षेत्र के बनपुरवा गांव स्थित घर पहुंचे। उन्होने कहा कि एसटीएफ घटना की जांच कर रही है। कई पुलिस टीमें अपराधियों की तलाश में लगी हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे। पुलिस-अपराधी गठजोड़ के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच हो रही है। कोई भी बच नहीं पाएगा।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे उपमुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने सबसे पहले शहीद महेश यादव के चित्र पर मार्ल्यापण किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद महेश की बहादुरी पर गर्व जताते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। उन्होंने शहीद के घरवालों को ढांढस बंधाते हुए डॉ. शर्मा ने शहीद की पत्नी श्रीमती सुमन और बेटे से कहा कि सरकार हर कदम साथ है। अपराधी किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे।  इस पर शहीद के बेटे विवेक ने मामले की सीबीआई जांच करवाने के लिए कहा। 
 डॉ. शर्मा ने शहीद की पत्नी श्रीमती सुमन को विशेष आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र सौंपा। उन्होने बताया कि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत एक करोड़ रुपए में से 80 लाख रुपए पत्नी और 20 लाख रुपए मां रामदुलारी और पिता देव नारायण को मिलेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा सभी शहीदों के परिवार को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है।


टिप्पणियाँ