कलेक्‍ट्रेट और एसएसपी ऑफिस दो-दो दिन, पुलिस लाइन 14 दिन के लिए सील 


         गोरखपुर : कलेक्‍ट्रेट और एसएसपी का ऑफिस दो-दो दिन के लिए और पुलिस लाइन को14 दिन के लिए सील कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस कार्यालय में एक पुलिस जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरा कलेक्ट्रेट परिसर दो दिन के लिए तो पुलिस लाइन 14 दिन के लिए सील दिया गया है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह ने बताया की दो दिन बंदी के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय और एनआईसी भवन खुला रहेगा। इसके अलावा सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। बुधवार और गुरुवार दो दिन तक सभी कार्यालयों और पूरे परिसर को सैनेटाइज कराया जाएगा। उधर एआईजी स्टाम्प कमलेश शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि रजिस्ट्री शुल्क आनलाइन जमा करें ताकि किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे ऐसे में इसको बंद करना आवश्यक हो गया था। इसी क्रम में पुलिस लाइन को कंटेनमेंट जोन में बदलते हुए 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान न तो यहां से कोई बाहर जा पाएगा और न ही बाहर से कोई अंदर आ पाएगा।
सदर तहसील 48 घंटे और बंद रहेगी
गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि एहतिहात के तौर पर सदर तहसील को 48 घंटे और बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बताया कि एक नायब तहसीलदार और गार्ड के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो दिन के लिए तहसील को बंद कर दिया गया था। इस दौरान वहां साफ-सफाई कराई गई है, लेकिन एहतिहात के तौर तहसील को गुरुवार तक बंद करने का फैसला किया गया है। 
एसएसपी कैम्प कार्यालय के बाद अब कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय में भी कोरोना घुस गया है। एक कर्मचारी के पाजिटिव पाए जाने के बाद पूरे कार्यालय को ही दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। फरियादियों को अगले दो दिन तक यहां न आने की अपील की गई है। मंगलवार को पुलिस विभाग से जुड़े पांच और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। 
जिनमें एक अफसर के स्कोर्ट में तैनात सिपाही, कैंट थाने से जुड़ी विश्वविद्वालय चौकी का एक सिपाही, एलआईयू का एक कर्मी भी शामिल है। इस तरह से पुलिस विभाग में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 के करीब पहुंच गई है। जिनमें सर्वाधिक 19 पुलिस कर्मी सिर्फ पुलिस लाइंस से हैं। उसके बाद दूसरे नम्बर पर कैंट थाने के पुलिस कर्मियों की संख्या भी आठ हो गई है।


टिप्पणियाँ