किसी भी हाल में बन्द न हो रेगुलेटर,लापरवाही पर होगी कार्यवाही : महापौर

              गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल  नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के साथ डोमिनगढ़ एवं इलाहीबाग बन्धे पर रेगुलेटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डोमिनगढ़ पम्पिंग स्टेशन पर जहाॅ 12 पम्प लगे हुए जिसमें से केवल 2 पम्प चल रहा था और सभी पम्प बन्द थे जिससे स्थिति वहां की बहुत खराब थी 155 हार्सपावर का पम्प तत्काल चलवाया गया कर्मचारियों ने बताया कि पम्प के डिस्चार्ज प्वाइंट पर कचरा होने के कारण उसकी सफाई कराने के उद्देश्य से पम्प बन्द किया गया है जो सही नहीं पाया गया। कर्मचारियों की घोर लापरवाही परिलक्षित हुई नगर आयुक्त द्वारा लाकबुक भी चेक किया गया तथा डोमिनगढ़ में तैनात पम्म आपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों को सचेत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। इसी प्रकार इलाहीबाग में पम्पिंग स्टेशन पर 10 पम्प अधिष्ठापित है जो डीजल एवं इलेक्ट्रिक पम्प हैं जिसमें 5 पम्प चलते हुए पाये गये वहाॅ की स्थिति सामान्य थी। उक्त अवसर पर महापौर द्वारा निर्देशित किया  कि डोमिनगढ़ पम्पिंग स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था किया जाए कि जितने भी पम्प लगाये गये हैं आवश्यकतानुसार सभी पम्प चले तथा किसी भी क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो साथ ही इलाहीबाग पम्पिंग स्टेशन से महाप्रबन्धक जलकल को महापौर ने दूरभाष पर कड़े निर्देश दिये कि नगर आयुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार की गयी कर्मचारियों की तैनाती के अनुरूप पम्प संचालन का कार्य ठीक तरह से कराये तथा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यदि भविष्य में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है और पम्प नहीं चलता हुआ पाया जाता है तो समस्त सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए दण्डित किया जाए। 
निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द,अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ