मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 15 दिन का प्रदेश में लाकडाउन लगाने की मांग की

         गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ रहा है आए दिन मरीजों की संख्या निरंत्तर बढ़ रही है। स्थिति विकराल होती जा रही है। महानगरों की स्थिति बहुत खराब हो रही है, जिलों में भी कोरोना संक्रमण एक दूसरे से फैल रहा है। घटने की उम्मीद नहीं के बराबर है, इसलिए उत्तर प्रदेश की स्थिति और न बिगड़ने पाए इसलिए तत्काल प्रभाव से किन्तु कम से कम दो दिन का समय देकर पूर्णरूपेण से लॉकडाउन लागू किया जाए।          
उक्त बातें अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने जारी अपने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि जिलों के मुख्यालयों के विषेश कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,कचहरी व मीडिया सहित कई महत्वपूर्ण विभागों को कोरोना संक्रमण अपनी जद में ले चुका है। संक्रमण से होने वाली मौत का आँकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है, बीते 21जूलाई को  शहर के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार अब पूर्णरूपेण लांक-डाउन को लागू कर इसके फैलाव को रोक सकती है । उन्होंने बतावा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ई-मेल द्वारा 20जुलाई को ही पत्र भेजा गया है। 
      प्रदेश अध्यक्ष ने अपील करते हुए व्यापारियों से निवेदन किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती दौर में बढ़-चढ़कर के आप लोगों ने निस्वार्थ भाव, सेवार्थ कार्य किया था। मौजूदा समय में मास्क एवं सैनिटाइजर ग़रीबों एवं मध्यमवर्गीय लोगों को उपलब्ध कराने की कृपा करें।


टिप्पणियाँ