मुंगेर में पिता के कर्ज से परेशान व्यवसायी के बेटे ने दी जान


मुंगेर : हवेली खड़गपुर में अंबेडकर चौक निवासी व्यवसायी वीरेंद्र केशरी के 20 वर्षीय बेटे शिवम केशरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता बिरेंद्र केशरी दुकान के लिए महाजन से कर्ज लिया था। महाजन के कर्ज के तगादे से शिवम कई दिनों से डिप्रेशन में था।
सोमवार की रात अपने घर परिवार के साथ खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सुबह जब परिजनों ने शिवम को फंदे से लटकते देखा तो कोहराम मच गया। 
आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। शिवम 2020 में ही इंटर की परीक्षा  प्रथम श्रेणी से पास हुआ था। पढ़ाई के साथ वह अपने पिता के रोजगार में भी हाथ बंटाता था। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची खड़गपुर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गयी।
मृतक शिवम के पिता वीरेंद्र केशरी ने बताया कि महाजन लगातार रुपये देने का दबाव बना रहा था। इससे शिवम डिप्रेशन में था। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस कई बिंदुओं पर परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं शिवम की मौत से परिजन और मोहल्ले के लोग सदमे में हैं।


टिप्पणियाँ